रामनवमी 2025: “प्रभु श्रीराम हर भारतीय के दिलों में बसते हैं” – अमरप्रीत सिंह काले
रामनवमी झंडा विसर्जन यात्रा में काले ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा, सौहार्द का दिया संदेश
भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने रामनवमी 2025 के अवसर पर जमशेदपुर में आयोजित भव्य झंडा विसर्जन यात्रा में श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लेकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। उन्होंने साकची सहित शहर के कई प्रमुख इलाकों में जुलूस में भाग लिया और श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।
—
रामनवमी हमारी सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है – काले
यात्रा के दौरान श्री काले ने कहा, “रामनवमी केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक चेतना और मर्यादा की परंपरा का प्रतीक है। यह पर्व हमें संयम, एकता और भाईचारे का मार्ग दिखाता है।” उन्होंने श्रद्धालुओं से उत्सव की गरिमा बनाए रखने की अपील की और समस्त आयोजन समितियों की व्यवस्थाओं की सराहना की।
—
सैकड़ों सेवा शिविरों में भागीदारी, दर्जनों संस्थाओं ने किया सम्मान
श्री काले ने सैकड़ों सेवा शिविरों में सहभागिता की और दर्जनों सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किए गए। इस दौरान उन्होंने आमजन से संवाद किया और रामनवमी की शुभकामनाएं दीं।
—
प्रशासन, स्वास्थ्य व सफाईकर्मियों को बताया आयोजन के नायक
अमरप्रीत सिंह काले ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छता कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके समर्पण और बेहतर प्रबंधन से यह आयोजन शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सका। उन्होंने आयोजन में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी रामनवमी समितियों का विशेष धन्यवाद किया।
जमशेदपुर की विविधता में एकता को बताया शहर की खूबसूरती
उन्होंने कहा, “यही हमारी जमशेदपुर की खूबसूरती है—विविधता में एकता और उत्सवों में गरिमा। जब पूरा शहर एक साथ उत्सव मनाता है, तो वह दृश्य श्रद्धा के साथ-साथ सामाजिक समरसता की मिसाल बन जाता है।”
