राष्ट्रीय लोक अदालत ने रचा नया रिकॉर्ड : 2.54 लाख मामलों का निपटारा, 21.31 करोड़ की राजस्व वसूली


अर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए न्याय का सशक्त माध्यम बन रही लोक अदालत – प्रधान जिला जज अरविंद कुमार पांडेय

Jamshedpu : पूर्वी सिंहभूम जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 2,54,348 मामलों का निष्पादन किया गया, जिससे 21,31,84,371 रुपए की रिकॉर्ड राजस्व प्राप्ति हुई। यह उपलब्धि न्यायिक व्यवस्था में वैकल्पिक समाधान की शक्ति को दर्शाती है।



कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार पांडेय, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल, ग्रामीण एसपी श्री ऋषभ गर्ग, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री अजित कुमार सिंह, श्रम न्यायालय के न्यायाधीश श्री टी. हसन, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री रतिन दास, सचिव कुमार राजेश रंजन एवं डालसा सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इससे पहले इस राष्ट्रीय लोक अदालत का राज्य स्तरीय शुभारंभ झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री सुजीत नारायण प्रसाद और न्यायमूर्ति श्रीमती अनुभा रावत चौधरी ने लोहरदगा से दूरस्थ माध्यम द्वारा किया।



मुख्य वक्तव्य में न्याय के सुलभ मॉडल की प्रशंसा:
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार पांडेय ने कहा, “लोक अदालत आज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्याय पाने का सबसे सशक्त और सुलभ माध्यम बन गई है।” उन्होंने कहा कि आपसी समझौते से मामलों का समाधान समाज में सद्भाव और संतुलन लाता है।



झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि लोक अदालत ने समाज में न्याय के प्रति मिथकों को तोड़ा है और यह भारत की पारंपरिक न्याय व्यवस्था का आधुनिक स्वरूप है। उन्होंने नालसा, झालसा व डालसा के प्रयासों की सराहना की।

सद्भाव और सामाजिक समरसता का माध्यम:
ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक श्री ऋषभ गर्ग ने कहा कि लोक अदालत समाज में आपसी भाईचारा और समझ को बढ़ावा देती है, जिससे सामाजिक ताने-बाने को मजबूती मिलती है।



इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता, पक्षकार, न्यायिक अधिकारी, बैंक व सरकारी उपक्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डालसा के सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार ने किया।

प्रमुख आंकड़े:

मामले निष्पादित: 2,54,348

राजस्व प्राप्ति: ₹21,31,84,371

बेंच गठित: जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में 12, घाटशिला अनुमंडल न्यायालय में 3

Leave a Comment