Jamshedpur : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनारी कुम्हारपाड़ा मस्जिद से मोहर्रम का जुलूस रविवार को शांतिपूर्ण और भव्य रूप से निकाला गया। यह धार्मिक आयोजन इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने मोहर्रम की स्मृति में होता है, जिसमें करबला में इमाम हुसैन की शहादत को श्रद्धा के साथ याद किया जाता है।
जुलूस में बड़ी संख्या में लोग नए वस्त्र पहनकर और शांति की भावना के साथ शामिल हुए। इस दौरान धार्मिक गीतों का गायन हुआ और इमाम हुसैन की महानता का गुणगान किया गया। पूरा आयोजन आपसी भाईचारे, मोहब्बत और एकता का प्रतीक बनकर सामने आया।
इस आयोजन को सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के दिशा-निर्देशन और मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। शाम से ही शांति समिति के सदस्यगण मैदान में सक्रिय रहे और पूरी सजगता के साथ जुलूस को सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया।
जुलूस की अध्यक्षता सोनारी थाना शांति समिति के वरीय सदस्य मोहम्मद आज़ाद ने की, जबकि अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी व्यवस्था में सहयोग किया। आयोजन को सफल बनाने में राहुल भट्टाचार्जी, श्रीमती डी बोस, मोहम्मद ताहिर, वली उद्दीन, मोहम्मद अख्तर, संतोष जैन, अनिल सिंह, गौतम बोस, सरिता लाल और नारायण प्रसाद की विशेष भूमिका रही।
सोनारी क्षेत्र में धार्मिक सद्भाव और शांति बनाए रखने के लिए सभी समुदायों द्वारा किए गए इस सामूहिक प्रयास की स्थानीय लोगों और प्रशासन ने भी सराहना की।
