मॉडल कॉलेज राजमहल में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई यूजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा

SHARE:

राजमहल: मॉडल कॉलेज राजमहल में सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के अंतर्गत यूजी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) की परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। जहां मंगलवार को आयोजित प्रथम पाली में एमडीसी ग्रुप ए विषय की परीक्षा में मॉडल कॉलेज राजमहल और बीएनएल बोहरा कॉलेज के कुल 301 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उधर परीक्षा केंद्र की व्यवस्था और संचालन पूरी तरह कदाचारमुक्त और अनुशासित रही। इस अवसर पर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई है। आगे उन्होंने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए सराहा। वही परीक्षा के सफल संचालन में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विवेक महतो, सहायक प्राध्यापक डॉ. रमजान अली, डॉ. अमित कुमार तथा कर्मचारीगण मोहन सिंह, सुमित साहा, जयकर, श्याम और करमु महतो की सक्रिय भूमिका रही, जिनके प्रति डॉ. सिंह ने विशेष आभार प्रकट किया। उधर अंत में, डॉ. सिंह ने आगामी परीक्षा पाली के लिए संबंधित सभी कर्मियों और छात्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए तथा सभी से इसी प्रकार अनुशासित सहभागिता की अपेक्षा जताई।

Leave a Comment