जमशेदपुर (मानगो): देशभर के विभिन्न जिलों के साथ-साथ जमशेदपुर में भी आपातकालीन स्थिति से निपटने को लेकर जागरूकता अभियान के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मानगो स्थित जयप्रकाश नगर के जयप्रकाश स्कूल में छात्रों एवं शिक्षकों के लिए विशेष मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें उन्हें आपात स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी गई।

वर्तमान भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव की पृष्ठभूमि में आयोजित इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को किसी भी संकट की घड़ी में सजग और सुरक्षित रहने के उपायों से अवगत कराना था। स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को न सिर्फ मौजूदा हालातों की जानकारी दी, बल्कि आपातकाल के समय घबराए बिना संयम और समझदारी से कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया।

भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर शिक्षा विभाग ने पहले ही सभी स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश भेज दिए थे, जिसके अनुसार यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई। स्कूल प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ सभी छात्रों और शिक्षकों को इस ड्रिल में भाग लेने का अवसर दिया।

मॉक ड्रिल के दौरान छात्रों को सुरक्षित स्थान पर जाने, अलार्म बजने पर तत्काल प्रतिक्रिया देने और टीमवर्क के माध्यम से खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के तरीके भी सिखाए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सुरक्षा के प्रति सजगता और जिम्मेदारी की भावना पैदा करना था। स्कूल प्रशासन ने कहा कि ऐसे अभ्यास समय-समय पर किए जाते रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयार रहें।
