तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने किया अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित, मानव कल्याण की कामना के साथ शिविर में भागीदारी
जमशेदपुर, 14 जुलाई 2025:
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और वरिष्ठ समाजसेवी सरयू राय ने सावन के पावन सोमवार को बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर में रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से मानव मात्र के कल्याण की प्रार्थना की। इस धार्मिक अवसर पर उन्होंने न केवल पूजा-अर्चना की, बल्कि कांवड़ियों की सेवा में दिनभर सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे श्रद्धालुओं में हर्ष और भावनात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
बोल बम सेवा ट्रस्ट के शिविर में निभाई सेवा की भूमिका
सरयू राय रविवार को ही तारापुर पहुंच गए थे, जहां वे बोल बम सेवा ट्रस्ट, जमशेदपुर द्वारा आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में शामिल हुए।
उन्होंने सोमवार को शिविर में कांवड़ियों को पानी पिलाया, भोजन कराया और सेवा भाव से उनका उत्साहवर्धन किया।वे श्रद्धालुओं के साथ कुछ दूर तक पदयात्रा भी किए और उनके कष्टों को समझते हुए सेवा और सहयोग का भाव दिखाया, जिससे पूरे शिविर में उनके प्रति गहरा सम्मान दिखाई दिया।
रुद्राभिषेक एवं विधिवत पूजा-अर्चना में लिया भाग
सोमवार की सुबह श्री राय ने विधिवत रुद्राभिषेक अनुष्ठान में भाग लिया, जो कि 108 कृष्ण काली भगवती हरवंशपुर तेलडीहा राजेश्वरी राजेंद्र सिंहद्वार परिसर में संपन्न हुआ। पूजा में श्रद्धा, समर्पण और संयम का अद्भुत संगम देखने को मिला। बोल बम सेवा ट्रस्ट से जुड़े कार्यकर्ता और उनके सहयोगी विनोद हिसारिया(जो कि बेगूसराय से पधारे थे) भी इस अवसर पर उपस्थित थे और पूजा के बाद श्रद्धालुओं को भोजन परोसने में सक्रिय रहे।
तारापुर विधायक ने किया सम्मानित
इस अवसर पर तारापुर विधायक श्री राजीव कुमार सिंह भी श्री राय से मिलने पहुंचे और उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने सरयू राय के सामाजिक और धार्मिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा श्री राय का यहां आना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने न केवल शिवभक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है, बल्कि सेवा-भाव के द्वारा हम सभी को प्रेरित किया है।