Jamshedpur : जमशेदपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से उत्पन्न जलजमाव की समस्या को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के निर्देश पर जिला उपायुक्त, मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार और विधायक के जनसुविधा प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान नित्यानंद कॉलोनी, शिव मंदिर रोड, कालिका नगर, डिमना चौक, जयपाल कॉलोनी, पारडीह चौक, बिग बाजार के पास सहित अन्य जलजमाव प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया। निरीक्षण दल ने जलजमाव के स्थलों को चिन्हित कर कारणों की तकनीकी पड़ताल भी की, ताकि स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
दलमा पहाड़ से बहकर आने वाला पानी बना बड़ी चुनौती
विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधियों ने जिला उपायुक्त को बताया कि दलमा पहाड़ से तेज़ बारिश के कारण बहकर आने वाला पानी स्थानीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न कर रहा है। इस पर उपायुक्त ने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त को एनएचएआई के साथ समन्वय बैठक करने का निर्देश दिया, ताकि इस जटिल समस्या का दीर्घकालिक हल निकाला जा सके।
भ्रमण दल में कई प्रतिनिधि रहे शामिल
निरीक्षण के दौरान उलीडीह मंडल के जनसुविधा प्रतिनिधि संतोष भगत, मानगो के पिंटू सिंह, स्वास्थ्य जनसुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह, टुनटुन सिंह, श्याम सिंह, गुड्डू सिंह, राजन राजपूत सहित जदयू के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि आगामी बारिश से पहले संवेदनशील इलाकों में जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।
