विधायक पूर्णिमा साहू ने विद्युत समस्याओं को लेकर जेबीवीएनएल अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ठोस समाधान के निर्देश

SHARE:

Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में बिजली की लगातार बिगड़ती व्यवस्था और आम जनता की बढ़ती परेशानियों को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने गुरुवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के अधिकारियों के साथ एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान विधायक ने क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों की कमी, जर्जर विद्युत तारों, कम वोल्टेज, अनियमित बिजली आपूर्ति जैसी ज्वलंत समस्याओं को गंभीरता से उठाया और अधिकारियों को इन मुद्दों का त्वरित व स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बिजली सेवा में लापरवाही स्वीकार्य नहीं: पूर्णिमा साहू

विधायक पूर्णिमा साहू ने बैठक में स्पष्ट कहा बिजली आम जनता की बुनियादी जरूरत है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की पीड़ा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।”

उन्होंने वार्डवार विद्युत आपूर्ति की समीक्षा, समस्याओं की प्राथमिकता के आधार पर ट्रांसफार्मर बदलने, लाइन मरम्मत, और लो वोल्टेज वाले इलाकों की पहचान कर वहां आवश्यक तकनीकी सुधार करने के निर्देश दिए।

जेबीवीएनएल अधिकारियों ने दिए भरोसे के संकेत

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु आवश्यक कदम जल्द उठाए जाएंगे। कई इलाकों में निरीक्षण शुरू कर दिया गया है और शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

स्थायी समाधान के लिए क्षेत्रवार कार्ययोजना का सुझाव

विधायक ने अधिकारियों से कहा कि वे समस्याओं के समाधान के लिए स्थायी और दीर्घकालिक कार्ययोजना तैयार करें ताकि भविष्य में आम जनता को बिजली की वजह से परेशानी न उठानी पड़े।

Leave a Comment