Jamshedpur : पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की चार छात्राओं के अचानक बीमार होने और उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती किए जाने की सूचना पर सोमवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी अस्पताल पहुंचे।
विधायक ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान से मुलाकात कर बच्चियों की स्थिति की जानकारी ली और उनके बेहतर इलाज का निर्देश दिया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो सहित बच्चियों के परिजन भी मौजूद थे।
विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने बताया कि चारों छात्राओं को गंभीर स्थिति में पटमदा के माचा स्थित सीएचसी से रेफर कर एमजीएम अस्पताल लाया गया था। फिलहाल सभी बच्चियां आईसीयू में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं।
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि बच्चियों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को हर संभव बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
