मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन बना चोरों का अड्डा, आरपीएफ टीम की बढ़ोतरी की उठी मांग

SHARE:

मंडरो: पूर्व रेलवे के मालदा रेलमंडल अंतर्गत साहिबगंज भागलपुर रेलखंड पर स्थित मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है। जहां चोर पॉकेटमार का आतंक बहुत बढ़ गया है। वही मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय चोर मोबाइल व पैसा गायब कर रहे हैं। वही मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर आने वाले रेलयात्रियों को अब कई तरह का डर लग रहा है। वही मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर आए एक यात्री ने कहा की बीते दिनों पीरपैंती निवासी बबीता देवी अपने भाई के ससुराल आई थी तभी गया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते समय उसके पर्स में रखा हुआ मोबाइल फोन अज्ञात चोर ने चुरा लिया जिसके कारण महिला बबीता देवी रोने लगी। वही प्रश्न यह उठता है की मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है जहां रेलवे स्टेशन परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच हो कि किस अज्ञात व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध है। वही रेलवे स्टेशन पर मात्र दो आरपीएफ ही कार्यरत है जहां आरपीएफ जवानों की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए क्योंकि मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन झारखंड बिहार सीमा पर स्थित स्टेशन है जिसको लेकर यहां विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि इस रेलवे स्टेशन से अन्य जगहों के लिए यात्रा करने वाले रेलयात्री निर्भीक होकर अपनी यात्रा कर सकें।

Leave a Comment