कांड्रा में भीषण आग से कपड़े की दुकान जलकर खाक, समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने टाली बड़ी दुर्घटना

SHARE:

कांड्रा (सरायकेला-खरसावां)।
कांड्रा मेन रोड स्थित केनरा बैंक के समीप सोमवार सुबह एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है, जब आसपास के स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं उठते देखा।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना तुरंत कांड्रा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फायर ब्रिगेड की तत्परता से आसपास की अन्य दुकानों और मार्केट परिसर को एक बड़ी दुर्घटना से बचा लिया गया, अन्यथा नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था। हालांकि जब तक आग बुझाई गई, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।इस घटना के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है। दुकानदारों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए बेहतर तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी हो सकती है, हालांकि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

फायर ब्रिगेड कर्मचारी:
हमें सुबहसुबह सूचना मिली और हमारी तीन यूनिट तुरंत रवाना हुईं। आग काफी तेज थी लेकिन हमने समय रहते उसे नियंत्रित कर लिया, जिससे आसपास की दुकानें सुरक्षित रहीं।

विपिन प्रसाद गुप्ता (दुकान मालिक):
मेरे लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है। सुबहसुबह जब दुकान खोलने की तैयारी कर रहा था, तब किसी ने फोन कर बताया कि दुकान से धुआं निकल रहा है। जब तक पहुंचा, सब कुछ जल चुका था।

स्थानीय दुकानदार:
अचानक अफरातफरी मच गई। हर कोई डर गया था कि कहीं आग और फैल जाए। शुक्र है कि फायर ब्रिगेड समय पर गई, वरना पूरी मार्केट खतरे में जाती।