Adityapur : सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी क्षेत्र के ग्राम मासीबेरा के पहाड़ी-जंगली इलाके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की।
बरामद सामग्री:
60 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट पाउडर (60 पैकेट × 1 किग्रा)
10 पैकेट वैसलीन पेट्रोलियम जैली (प्रत्येक 42 ग्राम)
सामग्री ब्लू प्लास्टिक कंटेनर और बड़े स्टील कंटेनर में छिपाकर रखी गई थी।
बम निरोधक दस्ते ने किया विस्फोटक नष्ट
पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने इन विस्फोटकों को सुरक्षा बलों पर हमला करने की मंशा से कुछ वर्षों पूर्व छिपाकर रखा था। सुरक्षा की दृष्टि से बरामद सामग्री को बम निरोधक दस्ते की सहायता से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
अभियान में सम्मिलित बल:
सरायकेला-खरसावां पुलिस
चाईबासा पुलिस
झारखंड जगुआर
सीआरपीएफ
एसएसबी
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। क्षेत्र में सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी रहेगा।
