मार्केट सहित निबंधन कार्यालय भवन व सर्किट हाउस निर्माण से क्षेत्र के लोग होंगे लाभान्वित: विधायक

SHARE:

राजमहल: राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहा कि राजमहल के जर्जर निबंधन कार्यालय जो सरकार के राजस्व प्राप्ति का एक माध्यम है वहां आने वाले क्रेता एवं विक्रेता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसे देखते हुए राजमहल आगमन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भवन दिखाते हुए मांग की गई थी कि मार्केट कांप्लेक्स के साथ निबंधन कार्यालय का भवन का निर्माण हो जिसमें प्रतीक्षालय सहित सुविधा क्रेता एवं विक्रेता को मिले। वही राजमहल अनुमंडल मुख्यालय है और यहां राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का भी आयोजन होता है जहां राजकीय अतिथि सहित अन्य अतिथियों का लगातार आगमन होते रहता है ऐसे में सर्किट हाउस परिसदन नहीं रहने के कारण काफी परेशानियां होती है। जहां सर्किट हाउस के निर्माण से राजमहल आने वाले अतिथियों को काफी सुविधा मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि जिला के उपायुक्त दोनों ही योजना को सकारात्मक तरीके से लेते हुए संबंधित विभाग को प्रकिया का निर्देश दिए हैं ताकि जनहित में दोनों ही योजना का क्रियान्वयन हो सके और क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो सके। इधर क्षेत्र के लोगों ने राजमहल को मिलने वाले दो सौगात के लिए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment