मनोहरपुर-मनीपुर मैदान में रावण दहन की तैयारियाँ जोरशोर से, कारीगर जुटे पुतला बनाने में

SHARE:

Manoharpur : विजय दशमी के अवसर पर 2 अक्टूबर को होने वाले रावण दहन समारोह की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इस वर्ष आयोजन को और भी भव्य बनाने के लिए लगभग 40 फीट ऊँचा विशाल रावण पुतला बनाया जा रहा है, जिसे कटक (ओड़िसा) के कारीगर तैयार कर रहे हैं।

तैयारी मनोहरपुर गणेश पूजा समिति के संरक्षक और जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव के मार्गदर्शन में की जा रही है।

रावण दहन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम सांसद जोबा मांझी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जगत मांझी, तथा आमंत्रित अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज, अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीपीओ जयदीप लकड़ा और थाना प्रभारी अमित कुमार खाखा उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment