Manoharpur : बुधवार दोपहर मनोहरपुर-आनंदपुर मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 18 वर्षीय साजन हेम्ब्रोम गंभीर रूप से घायल हो गया। साजन, जो मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाचमगुटू का निवासी है, बाइक से अपने गांव से आनंदपुर की ओर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, ग्राम रायकेरा के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में युवक के दायें पैर में फ्रैक्चर और दायें आंख में चोट आई।
स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल युवक को तुरंत मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे राउरकेला रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
