मानगो फ्लाईओवर का नाम शहीद खुदीराम बोस के नाम पर करने की मांग

SHARE:


जमशेदपुरझारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति ने मानगो फ्लाईओवर का नाम शहीद खुदीराम बोस के नाम पर रखने की मांग की है। समिति ने साथ ही शहीद की प्रतिमा लगाए जाने की भी मांग उठाई है।

समिति का एक शिष्टमंडल जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय से मिला और अपनी बातें विस्तार से रखीं। समिति ने कहा कि मानगो चौक पर स्थित शहीद स्मारक और शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा, जिसका छत्र एवं सौंदर्यीकरण पूर्व में विधायक सरयू राय द्वारा कराया गया था, फ्लाईओवर निर्माण के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थान पर संरक्षित कर लिया गया था। अब जबकि फ्लाईओवर का कार्य तेजी से प्रगति पर है, तो शहीद की प्रतिमा को पुनः स्थापित करना आवश्यक है, अन्यथा नई पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी नहीं मिल पाएगी।

समिति ने बताया कि इस संबंध में 11 अगस्त को ही पत्र भेजा जा चुका है। विधायक सरयू राय ने आश्वासन दिया कि वे इस मांग पत्र को विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपेंगे और आग्रह करेंगे कि इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए।

शिष्टमंडल में राजेश राय, अंशु मुखर्जी, असीत चक्रवर्ती, कमल चक्रवर्ती, संजीव आचार्या, तारक मुखर्जी, रंजीत आइच, विश्वजीत चक्रवर्ती, प्रेम रंजन घोष, प्रणब विकास धर, पुलक सरकार, प्रणब कुमार दास, चंदन मित्रा, जौहर रक्षित, अनंत कुंडू, कमल चक्रवर्ती, अभिषेक डे और पीयूष पॉल शामिल थे।

Leave a Comment