
जमशेदपुर, 9 मई — अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री समरेश सिंह के नेतृत्व में आज साकची मरीन ड्राइव गोलचक्की स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वीर शिरोमणि, क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

मुख्य रूप से कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह तथा आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह भी सम्मिलित हुए। सभा को संबोधित करते हुए समरेश सिंह ने कहा कि “महाराणा प्रताप का सम्पूर्ण जीवन युवाओं के लिए एक अमिट प्रेरणा है। उन्होंने घास की रोटी खाना स्वीकार किया, पर मुगल सम्राट अकबर के सामने कभी सिर नहीं झुकाया।”

उन्होंने आगे कहा कि “महाराणा प्रताप के संघर्ष में दानवीर भामाशाह ने आर्थिक सहयोग देकर उनका साथ निभाया, वहीं कोल भील समाज के योगदान को भी इतिहास भुला नहीं सकता। हल्दीघाटी का युद्ध भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा।”

कार्यक्रम में समरेश सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, कन्हैया सिंह, रवि प्रकाश सिंह, बलदेव सिंह, रौनक सिसोदिया, शुभम सिंह, विशाल सिंह, सुमंत सिंह, ललित सिंह, सुखदेव सिंह, इंद्रजीत सिंह, राजा सिंह, जय प्रकाश सिंह, रवि राजू, अंकित सिंह, श्रीकांत सिंह, संतोष सिंह, देवांशु शेखर, सदानंद सिंह और रवि शंकर सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।