Food Distribution : माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर पप्पू सरदार कराएंगे तीन जोड़ों का विवाह, दिव्यांगों संग मनाएंगे खुशियां

Jamshedpur : धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के प्रति अपनी दीवानगी के लिए चर्चित पप्पू सरदार इस बार भी उनका जन्मदिन सामाजिक सरोकार के साथ मनाने जा रहे हैं। साकची हंडी लाइन स्थित मनोहर चाट दुकान में 14 और 15 मई को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें न केवल पूजा और शिवचर्चा होगी, बल्कि जरूरतमंद तीन जोड़ों का सामूहिक विवाह भी रात्रि 10 बजे कराया जाएगा। विवाह के बाद तीनों नवविवाहित जोड़ें रात 12 बजे केक काटकर माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाएंगे।



पप्पू सरदार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार शाम 4 बजे पंडित संतोष त्रिपाठी द्वारा माधुरी दीक्षित की लंबी उम्र के लिए पूजा से होगी। शाम 6 बजे महिला मंडली द्वारा शिव चर्चा होगी, इसके बाद विवाह समारोह होगा। तीनों जोड़ों के परिजन भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।



दूसरे दिन गुरुवार सुबह 11 बजे पप्पू सरदार और उनके साथी करनडीह स्थित चेशायर होम में जाकर दिव्यांगजनों को भोजन कराएंगे और उपहार भेंट कर उनके साथ माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाएंगे। हर साल की तरह इस बार भी 15 मई को सायं निःशुल्क चाट वितरण किया जाएगा।



पप्पू सरदार ने मीडिया से अपील की है कि वे दोनों दिन कार्यक्रम को कवर करने के लिए पत्रकार और फोटोग्राफर को साकची स्थित मनोहर चाट दुकान भेजने की कृपा करें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]