भरत सिंह बने जॉन चेयरपर्सन, अंजुला सिंह क्लब की अध्यक्ष नियुक्त

SHARE:

Jamshedpur : लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के लिए आज का दिन गौरवशाली रहा जब नए कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत के साथ क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस विशेष अवसर पर एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह को लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ए, रीजन-1, जॉन-सी का जॉन चेयरपर्सन नियुक्त किया गया।

इसी क्रम में लायन अंजुला सिंह को क्लब की अध्यक्ष, लायन आयुष्मान सिंह को सचिव और लायन सौरव आनंद को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी नए पदाधिकारियों ने सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए अपने-अपने दायित्व ग्रहण किए।

डॉक्टर्स डे और सीए डे पर सम्मान समारोह

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि डॉक्टर्स डे और सी.ए. डे के मौके पर समाज को निरंतर सेवा देने वाले डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मान पाने वालों में सी.ए. रमेश अग्रवाल, सी.ए. तारक घोष, सी.ए. गौतम कुंडू, सी.ए. विकास सिंह, डॉ. भास्कर, डॉ. जिया अहमद, डॉ. कृष्णा, डॉ. संतोष कुमार संगीत, डॉ. एन.सी. गोराई और डॉ. राणा प्रवीण शामिल थे।

सेवा को बताया क्लब की आत्मा

नव नियुक्त जॉन चेयरपर्सन भरत सिंह ने कहा कि लायंस क्लब निःस्वार्थ सेवा की भावना से संचालित एक सशक्त मंच है। “यह नई जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व का विषय है, और मैं चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अधिकाधिक योगदान देने का प्रयास करूंगा,” उन्होंने कहा।

वहीं, अध्यक्ष बनीं लायन अंजुला सिंह ने कहा कि लायंस क्लब की आत्मा सेवा है। “मैं सभी सदस्यों के साथ मिलकर समाज की भलाई के लिए सार्थक कार्यों को अंजाम दूंगी और इस वर्ष को सेवा वर्ष के रूप में विशेष रूप से यादगार बनाऊंगी।”

कार्यक्रम में रही उत्साहजनक भागीदारी

समारोह में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के सदस्यों के साथ-साथ शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी उपस्थिति दर्ज की। प्रमुख उपस्थित लोगों में लायन मनोज सोनी, लायन मिनल शर्मा, लायन विनीत श्रीवास्तव, लायन राजेश सिंह, लायन डॉ. राणा प्रवीण, लायन करण गोराई, लायन राजीव कुमार, लायन सुनंदा सिंह, सुधीर पांडे, लायन युवराज सिंह, लायन राहुल सिंह, आकाश रजक, संजय कुमार सेन, संतोष झा, बिजय भगत, सुकुमार जेसवाल, रंजीत सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें