कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित, छात्राओं को अधिकारों और शिकायत के सही रास्ते बताए गए

[the_ad id="14382"]

Jamshedpur : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बुधवार को सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राधिकरण के सचिव धर्मेंद्र कुमार मुख्य अतिथि थे, जबकि सुंदरनगर थाना के सब-इंस्पेक्टर मिथुन स्वर्णकार विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित थे।



शिविर में विद्यालय की लीगल लिटरेसी क्लब की छात्राओं समेत अन्य कक्षाओं की छात्राएं भी मौजूद रहीं। धर्मेंद्र कुमार ने छात्राओं को भारतीय संविधान में वर्णित महिलाओं के अधिकारों और नाबालिक बच्चियों के प्रति बनाए गए सख्त कानूनों जैसे पॉक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से निर्भीक होकर समाज की बुराइयों का सामना करने और उचित फोरम में शिकायत करने की अपील की।



सुंदरनगर थाना के सब-इंस्पेक्टर मिथुन स्वर्णकार ने पुलिस की तत्परता का भरोसा दिलाते हुए कहा कि असामाजिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को अवश्य दें। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, नालसा की हेल्पलाइन 15100 सहित अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए।



कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग धर्मेंद्र कुमार को भेंट की गई, जिन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और अपने अनुभव भी साझा किए।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]