लातेहार सड़क हादसा : बस की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

SHARE:


लातेहारडालटनगंज-महुआडांड़ मुख्य मार्ग पर छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ गांव स्थित शिव बेल के पास शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे एक सड़क हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, छिपादोहर निवासी संदीप ठाकुर (32 वर्ष), पिता- रामलाल ठाकुर बाइक से डालटनगंज जा रहे थे। जैसे ही वे केड़ गांव के शिव बेल के पास पहुंचे, उसी समय डालटनगंज से महुआडांड़ की ओर जा रही सोहसा यात्री बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर में युवक को चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया गया। फिलहाल घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है

Leave a Comment