JAC 2025 परीक्षा के लिए छात्रों को डाटा संशोधन का अंतिम अवसर
रांची :झारखंड अधिविद्य परिषद् (JAC), रांची ने कक्षा 9 (पंजीयन 2024-26), माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 (पंजीयन 2023-25) के छात्र-छात्राओं के लिए डाटा संशोधन का अवसर प्रदान किया है। यह प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 के बीच JAC की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन की जाएगी।
इस प्रक्रिया का उद्देश्य परीक्षा प्रवेश पत्र जारी करने से पहले किसी भी प्रकार की त्रुटियों को ठीक करना है।
संशोधन की प्रक्रिया: स्टूडेंट्स और स्कूल के लिए गाइड
1. स्टूडेंट लॉगिन करें:
JAC पोर्टल पर जाकर अपनी Student ID दर्ज करें और अपनी Examinee Information Sheet को जांचें।
2. संशोधन का अनुरोध:
किसी भी त्रुटि को सुधारने के लिए संबंधित फील्ड का चयन करें और Forward and Submit to Principal बटन पर क्लिक करें।
विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधान के लिए:
1. स्कूल लॉगिन करें:
पोर्टल पर अपने User ID और Password का उपयोग करें।
2. संशोधन प्रक्रिया:
जिन छात्रों ने संशोधन का अनुरोध किया है, उनके नाम के सामने Edit का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करें और आवश्यक सुधार करें।
3. अंतिम पुष्टि:
संशोधन को Approve करें और उसकी चेकलिस्ट को प्रिंट करके सुरक्षित रखें।
यह डाटा संशोधन का अंतिम अवसर है।
निर्धारित तारीख के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह प्रक्रिया केवल नियमित और स्वतंत्र छात्रों के लिए है। छात्र, अभिभावक और प्रधानाध्यापक इस अवसर का उपयोग कर सुनिश्चित करें कि परीक्षा संबंधी सभी जानकारी सही हो।