Jamshedpur : श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, जिसे स्थानीय रूप से बिड़ला मंदिर के नाम से जाना जाता है, का प्रथम जीर्णोद्धार वार्षिकोत्सव आज सोमवार को पूरे धार्मिक श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे से पूजन कार्य की शुरुआत हुई, जिसमें विनोद पांडेय सहित 10 विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई जा रही है।
इस अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार ट्रस्ट के संयोजक सरयू राय ने जानकारी दी कि मंदिर के जीर्णोद्धार को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह विशेष धार्मिक आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के समक्ष विशेष मंत्रोच्चार और पूजा संपन्न की जा रही है, जिनकी प्राण प्रतिष्ठा एक वर्ष पूर्व की गई थी।
पूजन क्रम में शामिल प्रमुख धार्मिक अनुष्ठान इस प्रकार हैं:
मां काली की प्रतिमा के समक्ष दुर्गा सप्तशती का पाठ
भगवान शंकर के शिवलिंग के समक्ष रुद्राभिषेक
श्री लक्ष्मीनारायण के समक्ष श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ
हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष पंचमुखी हनुमत कोटि स्तोत्र का पाठ
श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ
पूरे दिन मंदिर परिसर में शांति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा का वातावरण बना रहेगा। कार्यक्रम का समापन शाम में भोग-प्रसाद वितरण के साथ होगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई है।
