कृतिवास मंडल को धमकी देने वाले की शीघ्र गिरफ्तारी हो : रामचन्द्र सहिस

SHARE:

जमशेदपुर : राष्ट्रीय सुढी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष, आरटीआई एक्टिविस्ट एवं आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल को फोन पर धमकी दिए जाने के मामले में आजसू पार्टी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और मंडल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव श्री रामचन्द्र सहिस के नेतृत्व में सिटी एसपी कुमार सिवास से मुलाकात कर उन्हें लिखित आवेदन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार, उपाध्यक्ष संजय सिंह एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस ने सिटी एसपी से बातचीत में कहा कि “कृतिवास मंडल एक सक्रिय आरटीआई कार्यकर्ता हैं और उन्होंने पोटका प्रखंड से विभिन्न सूचनाएं मांगी थीं। इसके बाद दिनांक 18 मई 2025 को उन्हें फोन पर धमकी दी गई, जो लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।”

उन्होंने कहा कि “घटना को बीते कई दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक दोषी की पहचान नहीं हो सकी है, जो अत्यंत खेदजनक है। यदि किसी आरटीआई कार्यकर्ता की सुरक्षा नहीं हो पाती है, तो पारदर्शिता और जवाबदेही की उम्मीद कैसे की जा सकती है?”

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी, कृतिवास मंडल को व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान करने एवं मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करे।

सिटी एसपी कुमार सिवास ने प्रतिनिधिमंडल को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि मामले की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें