दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि स्वरूप सादगी से मनाया गया कोल्हान विश्वविद्यालय का 16वां स्थापना दिवस

SHARE:

चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 16 वर्ष पूरे कर 17वें वर्ष में प्रवेश किया। जहां हर वर्ष 13 अगस्त को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है, वहीं इस बार दिशोम गुरु एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण कार्यक्रम सादगी से आयोजित किया गया।

विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में हुए इस आयोजन में वित्त परामर्शी के.के. मिश्रा, सीसीडीसी डॉ. आर.के. चौधरी, वित्त पदाधिकारी डॉ. बी.के. सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. रिंकी दुरई, खेल पदाधिकारी डॉ. एम.एन. सिंह, पूर्व प्रोक्टर डॉ. एम.ए. खान, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. तपन खंडरा, सिंडिकेट सदस्य डॉ. संजय कुमार, सीनेट सदस्य प्रत्यूष कुमार पाणी, डिप्टी रजिस्ट्रार एम.के. मिश्रा और टीआरएस विभाग के प्रो. सुभाष चंद्र महतो सहित अन्य शिक्षाविदों ने विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की प्रगति पर चर्चा की और इसे देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में शामिल करने के लिए सुझाव दिए।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. आर.के. चौधरी ने किया, संचालन एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. दारा सिंह गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. आर.के. कर्ण ने दिया। इस मौके पर विश्वविद्यालय की गरिमा और शैक्षणिक गुणवत्ता को और ऊंचा उठाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।


Leave a Comment