केरला पब्लिक स्कूल कदमा में ‘प्राइम नाइट 2025’, मेधावी विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह

SHARE:

जमशेदपुर, 11 जुलाई 2025:
केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में शुक्रवार को आयोजित ‘वार्षिक प्राइम नाइट 2025’ में आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भव्य सम्मान समारोह के तहत मंच पर सम्मानित किया गया।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (मैन्युफैक्चरिंग) श्री पीयूष बेंगाणी उपस्थित रहे। उनके साथ विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य, शिक्षक, अभिभावक एवं अन्य विशिष्ट अतिथि भी शामिल रहे।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:

दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से शुभारंभ

विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन: “कड़ी मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है”

🏅 सम्मानित छात्र-छात्राएँ:

ICSE – Std X (विज्ञान वर्ग):
🥇 भारती कुमारी – 98%
🥈 संचित चौरसिया – 96.4%

ISC – Std XII (विज्ञान वर्ग):
🥇 निखिल महातो – 94.8%
🥈 विशाल अग्रवाल – 91.7%

ISC – Std XII (कॉमर्स):
🥇 अफशिन शेखी – 92.4%
🥈 इरम रज़ा खान – 90.8%

ISC – Std XII (बायो साइंस):
🥇 श्रेया कुमारी – 94.7%
🥈 शिखा कुमारी – 91.2%

ISC – Std XII (आर्ट्स):
🥇 खुशी कुमारी – 93.25%

अन्य उल्लेखनीय सम्मान:

90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 376 छात्रों का मंच पर सम्मान (261 – ICSE, 115 – ISC)

विशेष आवश्यकता वाली छात्रा कुमारी निकिता ने 78% अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया

रोलिंग ट्रॉफी – ICSE की दो श्रेणियों में प्रदान

नकद पुरस्कार – ICSE के 6 और ISC के 3 छात्रों को प्रदान किए गए

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की लगन एवं अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।

Leave a Comment