शंख, डमरू और मंत्रोच्चार के साथ 1000 कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना, गूंजा “बोल बम” का जयकारा

SHARE:

Jamshedpur : गेरुआ वस्त्र, कांधे पर कांवर और जयकारे “बोल बम” के साथ आज जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र से बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के लिए एक भव्य और भावनात्मक यात्रा शुरू हुई। बाबा बैधनाथ सेवा संघ द्वारा आयोजित इस नि:शुल्क कांवर यात्रा में 1000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्हें कोच बस और अन्य गाड़ियों से सुल्तानगंज के लिए रवाना किया गया।

मानगो स्थित राजस्थान धर्मशाला में एकत्रित कांवरियों के जत्थे को 11 पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार, शंख, डमरू और मंदिरा की ध्वनि के साथ पूजन-अर्चन कर विदा किया गया। इस दौरान डिमना रोड का माहौल पूरी तरह गेरुआ रंग में डूब गया। आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया।

कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची और मानगो क्षेत्र के श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर जत्थे में शामिल हुए। कदमा रंकिणी मंदिर और सोनारी भूतनाथ मंदिर से होते हुए सभी श्रद्धालु राजस्थान धर्मशाला पहुंचे।

संघ के संस्थापक विकास सिंह ने बताया कि यह कांवर यात्रा आठवें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। इसकी शुरुआत वर्ष 2017 में महज 151 श्रद्धालुओं के साथ हुई थी, जो अब बढ़कर 1000 से अधिक हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि संसाधनों की सीमाओं के कारण कई इच्छुक श्रद्धालुओं को शामिल नहीं किया जा सका, इसके लिए वे क्षमाप्रार्थी हैं।

यात्रा की प्रमुख विशेषताएं:

पूरी यात्रा नि:शुल्क, जिसमें वाहन, भोजन, ठहराव, भजन, स्वास्थ्य सुविधा और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।

प्रथम पड़ाव: पुरुलिया धर्मशाला में रात्रि विश्राम और भोजन।

गंगाजल भरने के बाद पैदल यात्रा सुल्तानगंज से शुरू होगी।

अगला पड़ाव: असरगंज के धांधी बेलारी धर्मशाला, जहां मध्यप्रदेश के रीवा से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।

बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण के बाद सभी कांवरिए बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। यात्रा में डॉक्टर, नर्स, एंबुलेंस और दवाइयों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।


विकास सिंह ने श्रद्धा से कहा, “सब बाबा बैद्यनाथ की कृपा है, कर तो रहे हैं वही, नाम सिर्फ हमारा हो रहा है।”

मुख्य रूप से मौजूद रहे: विकास सिंह (KK बिल्डर), विपिन झा, विजय तिवारी, राजेश साहू, प्रो. यू.पी. सिंह, छोटेलाल सिंह, शम्भु त्रिवेदी, संदीप शर्मा, कमलेश सिंह, समीर सुमन, शिव साहू, अजय लोहार, लीना देवी, सीता देवी, सिद्धेश्वरी देवी, राम अवधेश चौबे, जय राम मिश्रा सहित हजारों श्रद्धालु।

Leave a Comment