सरायकेला-खरसावां. 10 जुलाई 2025 .जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप दो ट्रेलर के आमने-सामने की जोरदार टक्कर से अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रेलर का चालक केबिन में ही फंस गया।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाइड्रा मशीन की मदद से केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सरायकेला से कांड्रा की ओर आ रही ट्रेलर में आयरन ओर लदा हुआ था जबकि दूसरी ट्रेलर खाली थी। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे के बाद कांड्रा मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हालांकि पुलिस की तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया गया और कुछ ही घंटों में यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसे अब प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।
