
Kandra : 8 मई को कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस मोड़ के समीप कारोबारी चितरंजन मंडल पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में जितेन्द्र महतो उर्फ फुचु महतो, राजीव कुमार झा उर्फ सोना मनी झा और शुभम कालिंदी उर्फ बिट्टू कालिंदी शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है। सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मानवीय सूचनाओं के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया।

हालांकि मामले का मुख्य साजिशकर्ता श्रवण महतो अभी भी फरार है। एसडीपीओ सवैया ने बताया कि श्रवण महतो ने हाल के दिनों में सरायकेला और जमशेदपुर क्षेत्र में कई लूट और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है और उसकी गिरफ्तारी शीघ्र संभावित है।
