झामुमो कार्यकर्ताओं के विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मुसाबनी में तैयारी बैठक सम्पन्न

SHARE:

Jamshedpur : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से मुसाबनी प्रखंड पार्टी कार्यालय में तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने की।

बैठक में जोन प्रभारी, पंचायत के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

सूत्रों के अनुसार, कल आयोजित होने वाले विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदीप कुमार सोनू, भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ और पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के सुपुत्र सोमेश सोरेन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी, पंचायत समिति के सदस्य तथा प्रत्येक बूथ से 5-5 बूथ कमिटी सदस्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। इसके लिए जोन प्रभारी और पंचायत समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता हरीश भगत, झारखंड आंदोलनकारी दामा बेसरा, प्रखंड सचिव महेश्वर हांसदा, कोषाध्यक्ष पालू माझी, उपाध्यक्ष संजीवन पातर, सोशल मीडिया प्रभारी सोमाय सोरेन, सह सचिव कान्हु टुडू, साधु हेंब्रम, आदिम जनजाति उत्थान मंच के अध्यक्ष लोबिन सबर, पंचायत अध्यक्ष गणेश टुडू, अशोक सोरेन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में सभी ने संगठन को मजबूत करने और प्रशिक्षण कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Comment