जमशेदपुर। झारखंड बांधव समिति के द्वारा बिष्टुपुर क्यू रोड स्थित एक होटल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन और स्वर्गीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा की शुरुआत दो मिनट मौन रखकर की गई।
कार्यक्रम में बंगला लोक संगीत शिल्पी सुब्रत विश्वास ने गीत के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। समिति ने बैठक कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग रखी। साथ ही, भाजपा शासित कुछ राज्यों में बांग्ला भाषियों को बांग्लादेशी बताकर प्रताड़ित करने की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
सभा की अध्यक्षता विश्वनाथ राय, अरविंद डे और निर्मल चंद्रा ने की तथा संचालन गौतम कुमार बोस ने किया। आयोजन सुकुमार बोस और विश्वनाथ राय के नेतृत्व में हुआ। मुख्य वक्ता मोहन कर्मकार, कुणाल सारंगी, पूर्णिमा मल्लिक, मुक्तात्मा नंदा, संदीप सिन्हा चौधरी, राजेश रॉय, सरबजीत सिंह “सैनी”, मुहम्मद फैयाज खान, गणेश राम, हरमोहन महतो, जितेंद्र यादव रहे।
संगीत और कविता का प्रस्तुतिकरण सुब्रत विश्वास, अरविंद डे और प्रेमलाल साहू ने किया। विषय प्रवेश प्रेमलाल साहू (बंगला) और सावना मार्डी (हिंदी) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में इंद्रजीत घोष, असित भट्टाचार्जी, जवाहर रक्षित, शिवनाथ पाल, प्रदीप कुमार राय, असित चक्रवर्ती, सुनील कुमार सील, शिव राम सिन्हा, श्रीमती ब्रेरना कांडुलना, अनिमा बोस, कनीज फातिमा, सुरेंद्र टुडू, सुरेश प्रसाद, सुरेन्द्र रजक, नासिर खान, राज कुमार, सुशांतो पंडा, अभय पांडे, एस. शिवा, लालटू महतो, राज कुमार दास, प्रणब नाहा, हराधन प्रमाणिक, निमाई गोप, निशांत, राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
