जमशेदपुर: कोयला डूंगरी गुरुद्वारा नौजवान सभा के अध्यक्ष पद के लिए आज 20 जुलाई, रविवार को सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ। इस वर्ष युवाओं के अध्यक्ष के रूप में नवयुवक रंजीत सिंह को प्रधान के रूप में चुना गया है। यह चुनाव गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोयला डूंगरी एवं पूरी संगत की सहमति से सम्पन्न हुआ।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चुनाव पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किया गया। चुने गए अध्यक्ष रंजीत सिंह ने अपने भाषण में कहा कि वे अपने कार्यकाल में युवाओं के हित में हर संभव प्रयास करेंगे और किसी भी प्रकार से सिख समिति या समाज के मान-सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने देंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे और समाज को किसी भी प्रकार की शिकायत या असंतोष का अवसर नहीं देंगे।
इस चुनाव समारोह में हाल ही में चुने गए कोयला डूंगरी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सतबीर सिंह सहित उनकी पूरी कमेटी सदस्यगण एवं संगत बड़ी संख्या में उपस्थित थे। साथ ही साथी ट्रस्टी रंजीत सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं।रंजीत सिंह के नेतृत्व में नौजवान सभा आशा करती है कि आगामी दिनों में युवाओं के कल्याण और सिख समाज की उन्नति के लिए कई सकारात्मक कार्य होंगे। यह चुनाव समारोह एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक रहा।