जमशेदपुर, 17 जुलाई 2025।
पूर्वी सिंहभूम जिले में भूमि से संबंधित विवादों और समस्याओं के त्वरित एवं समन्वित समाधान के लिए प्रशासन द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रत्येक गुरुवार को ‘अंचल-सह-थाना दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित की जाती है।
इस पहल का उद्देश्य भूमि विवादों को थानों और अंचलों के स्तर पर ही प्राथमिकता से सुलझाना है, जिससे आम जनता को समयबद्ध न्याय और राहत मिल सके।
🔹 आज की स्थिति:
गुरुवार, 17 जुलाई को आयोजित अंचल-सह-थाना दिवस में जिले के सभी 12 अंचलों से कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 10 मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया है, जबकि 12 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।
🔹 अब तक का आँकड़ा:
इस योजना के तहत अब तक कुल 489 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 338 मामलों का सफलतापूर्वक समाधान किया जा चुका है और 151 मामलों पर कार्रवाई जारी है।
इस अभिनव पहल से साफ है कि जिला प्रशासन भूमि विवादों के निपटारे को लेकर गंभीर है और एक सुनियोजित ढांचा विकसित कर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
—
