सीतारामडेरा कुंआ मैदान में 98 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार

SHARE:

Jamshedpur : सीतारामडेरा पुलिस ने शनिवार देर रात कुंआ मैदान में छापेमारी कर 98 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ राजू लोहार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, उसके पास से 2,200 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। इस जानकारी की पुष्टि मुख्यालय वन डीएसपी भोला प्रसाद ने रविवार को प्रेस वार्ता में की।

गिरफ्तार आरोपी राजू लोहार उरांव बस्ती गणेश मंदिर के पास का रहने वाला है। जांच में पता चला है कि वह ढाई साल पहले भी इसी तरह के मादक पदार्थ के कारोबार के आरोप में जेल जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से यही अवैध व्यापार शुरू कर रहा था।

छापेमारी टीम में डीएसपी भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एसआई सूरज प्रसाद, राजेश कुमार, अक्षय कुमार, युवराज कुमार, एएसआई महेंद्र सिंह और सरयू राम शामिल थे।

Leave a Comment