जमशेदपुर पुलिस ने टेम्पू चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, 7 टेम्पू बरामद

SHARE:

जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र में टेम्पू चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी टीम ने लगातार कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से सात टेम्पू, 16 नंबर प्लेट, दो आरसी कार्ड समेत इंजन पार्ट्स और अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मो० रईस (40 वर्ष, कपाली), सौकत अली (27 वर्ष, कपाली) और मो० असगर उर्फ़ लारिया (आज़ादनगर) शामिल हैं। गिरोह चोरी किए गए टेम्पुओं को बदलकर, रंग-रोगन कर और फर्जी आरसी व नंबर प्लेट बनाकर 70-80 हजार रुपये में बेच दिया करता था।

अनुसंधान के क्रम में यह भी सामने आया कि जिले के कई थानों में दर्ज टेम्पू चोरी कांडों में ये आरोपी शामिल रहे हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई को टेम्पू चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता बताया है।

बरामदगी:

07 टेम्पू

16 नंबर प्लेट

02 आरसी कार्ड

इंजन पार्ट्स, गियर चैम्बर, कटिंग मशीन, ब्रेक ड्रम, ड्रिल मशीन आदि सामान


छापामारी दल:
पु०नि० सह थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में पिंकू कुमार, अंकु कुमार, दीपक कुमार महतो, मंटू कुमार और अमित कुमार की टीम ने कार्रवाई की।

Leave a Comment