Jamshedpur : जमशेदपुर के करनडीह चौक से लेकर प्रसाद होटल खासमहल तक फैले अवैध अतिक्रमण को जल्द ही हटाया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) धालभूम ने 4 अगस्त 2025 को आदेश जारी कर जमशेदपुर अंचल अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
हालांकि, उसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण निर्धारित अभियान स्थगित करना पड़ा। एसडीओ द्वारा नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। इसके बाद मजिस्ट्रेट की नियुक्ति और पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कर अंचल अधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया जाएगा।
यह कार्रवाई करनडीह चौक से होते हुए जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय, थाना, सदर अस्पताल और प्रसाद होटल खासमहल तक की जाएगी। सभी अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया जाएगा, अन्यथा बलपूर्वक हटाने के साथ-साथ पुनः अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
