ऐलान के बाद दुरुस्त हुई साफ-सफाई, कार्यकर्ताओं के फीडबैक के बाद बड़ा फैसला

SHARE:

Jamshedpur : एनडीए के बैनर तले 11 अगस्त को जेएनएसी कार्यालय पर प्रस्तावित कूड़ा संग प्रदर्शन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के फीडबैक के बाद यह फैसला बिष्टुपुर में हुई बैठक में लिया गया।


कदमा और सोनारी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदर्शन की घोषणा होते ही जेएनएसी ने सफाई अभियान तेज कर दिया, जिससे पहले की तुलना में स्थिति में सुधार आया। तय हुआ कि सोनारी और कदमा के कार्यकर्ता क्षेत्रवार निगरानी जारी रखेंगे और कोताही मिलने पर फिर से आंदोलन पर विचार किया जाएगा।

जद(यू) जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार सुबह उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने फोन पर आश्वस्त किया कि साफ-सफाई नियमित और व्यवस्थित होगी। वह दो दिन बाद लौटकर प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

श्रीवास्तव ने उनसे सभी समस्याग्रस्त क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर, एंटी-लार्वा छिड़काव और नियमित फॉगिंग कराने का आग्रह किया, जिस पर उप नगर आयुक्त ने सहमति जताई। बैठक में सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, भीम सिंह, चुन्नू भूमिज, तारक मुखर्जी, राकेश सिंह और शेषनाथ पाठक मौजूद थे।

Leave a Comment