झामुमो नेता प्रहलाद लोहरा ने जमशेदपुर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में लिया भाग

SHARE:

Jamshedpur : नवरात्रि के पावन अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के युवा नेता प्रहलाद लोहरा ने जमशेदपुर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भुइंयाडीह नीतिबाग कालोनी दुर्गा पंडाल, भालूबासा मुखी समाज दुर्गा पंडाल, बर्मामाइंस मुखी समाज पूजा पंडाल, गोबिंदपुर दुर्गा हाट बाजार पूजा पंडाल सहित कई अन्य स्थानों में भाग लेकर श्रद्धालुओं के साथ माता रानी की आराधना की।

इस अवसर पर झामुमो नेता प्रहलाद लोहरा के साथ जंबू अखड़ा के बड़े भैया बंटी सिंह, गार्जियन सरुप अशोक दास, बिपुल पाण्डेय, राहुल कुमार और झामुमो के अन्य युवा साथियों ने उपस्थित होकर सभी जमशेदपुर वासियों और झारखंडवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

प्रहलाद लोहरा ने कहा कि उन्होंने माता दुर्गा से प्रार्थना की कि वह अपने सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो। उन्होंने इस अवसर को न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया, बल्कि इसे सामाजिक समरसता और भाईचारे का प्रतीक भी कहा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि माता दुर्गा की असीम कृपा हम सभी के जीवन को शक्ति, सुख और समृद्धि से आलोकित करे।

Leave a Comment