जमशेदपुर | 5 सितम्बर 2025
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित बुलवर्ड होटल में ज्योतिष शिक्षण संस्थान (CASAR) ने शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकों ने कहा कि वे केवल शिक्षक ही नहीं, बल्कि गुरु भी हैं और शोध के माध्यम से लोगों की ग्रह-संबंधी समस्याओं का समाधान करना उनका मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम में डॉ. जे. बी. मुरली कृष्णा ने कहा कि संस्थान के संस्थापक डॉ. एस. के. शास्त्री ने गुरु परंपरा को जीवित रखा है और उनकी शिक्षा से प्रेरित होकर आज देशभर में सैकड़ों लोग सफलतापूर्वक ज्योतिष सेवा प्रदान कर रहे हैं।
संस्थान के कुलपति डॉ. एस. के. शास्त्री ने बताया कि 32वां एशियाई ज्योतिष सम्मेलन आगामी 30 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक साकची स्थित कैनेलाइट होटल में तीन दिवसीय रूप से आयोजित होगा। सम्मेलन के दौरान 30 और 31 जनवरी की शाम 5 से 8 बजे तक निशुल्क ज्योतिष परामर्श उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संस्थान का नया भवन आदित्यपुर के धीरजगंज में जितेंद्र नाथ मिश्रा (निदेशक, ए.डी.जे. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन) के सहयोग से निर्मित हुआ है, जिसका भव्य उद्घाटन 5 अक्टूबर को होगा।
इस अवसर पर रांची, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और चाईबासा से आए सैकड़ों ज्योतिषियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में डॉ. नरेन्द्र कुमार (चेयरमैन), डॉ. तपन राय (चेयरमैन), राजेश भारती (महासचिव), के. मुरली कृष्णा राव (डायरेक्टर), डॉ. ऊषा सोनकर, डॉ. मुनमुन राय, शुभलक्ष्मी बनर्जी, अभिजीत चक्रवर्ती और डॉ. सुरेश झा समेत कई गणमान्य ज्योतिषियों ने अपने विचार साझा किए।
