Jamshedpur : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 अगस्त 2025 को श्रावण मास के चौथे सोमवारी के पावन अवसर पर शहर के प्रसिद्ध जंबू अखाड़ा द्वारा चतुर्थ भव्य जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा में 5001 महिला कलशयात्री हिस्सा लेंगी और बाबा लिंगेश्वरनाथ का जलाभिषेक करेंगी।
महिला इकाई की श्रीमती रितिका श्रीवास्तव ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि यह यात्रा मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले, संरक्षक बंटी सिंह एवं लाइसेंसी रणवीर मंडल के नेतृत्व में निकाली जाएगी।
यात्रा सुबह 7 बजे जंबू अखाड़ा मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी। यहां सभी महिलाओं को कलश, पुष्प और बेलपत्र का वितरण किया जाएगा। इसके बाद उन्हें बसों द्वारा स्वर्णरेखा नदी तट तक ले जाया जाएगा, जहां वे जल भरकर संकल्प लेंगी।
इसके बाद यात्रा मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर, एमजीएम अस्पताल, बाराद्वारी अपेक्स हॉस्पिटल, कुम्हारपाड़ा होते हुए पुनः भालुबासा स्थित मंदिर परिसर पहुंचेगी।
सजावट और सांस्कृतिक आकर्षण
यात्रा में शामिल रहेंगे:
✔ एक सेट डंका बाजा
✔ एक सेट सिंग बाजा
✔ एक अनाउंसिंग गाड़ी
✔ एक डीजे गाड़ी
✔ एक झांकी गाड़ी (जिस पर भगवान शिव परिवार की प्रस्तुति होगी)
✔ भजन प्रस्तुति गाड़ी (जिस पर शहर की प्रसिद्ध भजन गायिका भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगी)
जलाभिषेक के लिए अरघा की विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं द्वारा बाबा लिंगेश्वरनाथ पर जल अर्पण किया जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोग-प्रसाद, शीतल जल, शरबत एवं चाय की व्यवस्था की जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरती मुखी, रंजीत राय, सुलोचना मुंडा एवं संध्या दास मौजूद रहीं।
