महाअष्टमी पर विधायक सोनाराम सिंकू ने मां दुर्गा के दरबार में टेका माथा, क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना

SHARE:

Guaa: महाअष्टमी के शुभ अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जगन्नाथपुर विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक श्री सोनाराम सिंकू ने डांगवापोसी मां दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा के चरणों में नमन कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

पूजा के दौरान पंडाल में भक्तिमय माहौल छाया रहा। विधायक के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस अवसर पर उपमुखिया संतोष नाग मुंडा, दुर्गा पूजा संचालन समिति के कादिर अली, करण तिरिया, सूरज मुखी, भरत गोप समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्थानीय श्रद्धालुओं ने विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पूजा पंडाल का माहौल और भी खास हो गया। मां दुर्गा की आराधना में क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था और एकता साफ झलक रही थी।

Leave a Comment