Jamshedpur : पिता वे स्तंभ होते हैं जो खुद थक कर भी पूरे परिवार को संबल देते हैं। वे अपने दुखों को मुस्कान में छिपा कर, हर मोड़ पर हमारे साथ मजबूती से खड़े रहते हैं। भले ही वे अक्सर ‘आई लव यू’ जैसे शब्द न कहें, लेकिन उनका हर व्यवहार, हर जिम्मेदारी उनकी गहराईभरी ममता का प्रमाण होता है। फादर्स डे के खास मौके पर शेमारू उमंग के लोकप्रिय धारावाहिक ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ में ‘चमकीली’ का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री इशिता गांगुली ने अपने पिता से जुड़ी भावनात्मक स्मृतियाँ साझा कीं और उनके जीवन में उनके स्थान को रेखांकित किया।
इशिता ने कहा
मेरे पापा ने हमेशा चुपचाप मेरी मदद की है। वे हर रोज़ मेरे लिए कई बातें करते हैं, बिना जताए। मेरे लिए वे सिर्फ पापा नहीं, बल्कि मेरे असली हीरो हैं। आज भी मुझे याद है, जब वे हर सुबह मुझे स्कूल छोड़ते थे और उनके चेहरे पर सदा मुस्कान होती थी। जो चीज़ मुझे पसंद होती थी, वे बिना माँगे ले आते थे। वे मेरी ज़रूरतों को मुझसे पहले जान लेते थे। उनकी मौजूदगी ही मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है, जो हर मुश्किल वक्त में ढाल बनकर साथ खड़े रहते हैं।
अभिनेत्री ने आगे कहा
पिता चुपचाप अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हैं। पापा ने कभी किसी चीज़ की अपेक्षा नहीं की। उन्होंने मेरी खुशी के लिए अपने अनेक सपनों को पीछे छोड़ दिया। चाहे वह देर रात जागकर मेरा साथ देना हो या मेरी पसंद की कोई चीज़ ला देना, हर छोटी-बड़ी बात में उनका प्रेम और समर्पण झलकता है। मेरे पापा मेरे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। वे मुझे साहस, प्रेम और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। इस साल मैं ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’ की शूटिंग में व्यस्त रहूँगी, लेकिन फिर भी मैं पापा के लिए कुछ विशेष करने की योजना बना रही हूँ – ठीक वैसे ही जैसे वे मुझे हर दिन खास महसूस कराते हैं।
📺 देखना न भूलें — ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन’
हर सोमवार से शनिवार, रात 9:00 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।