विकास योजना का विधायक मंगल कालिंदी ने किया शिलान्यास
हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है : मंगल कालिंदी

Jamshedpur : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के हुरलुंग स्थित सरकारी मध्य विद्यालय में शनिवार को चार अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी ने किया। यह निर्माण कार्य झारखंड सरकार की अनाबद्ध निधि के अंतर्गत स्वीकृत है, जिसकी अनुमानित लागत 36 लाख 68 हजार रुपये है।



शिलान्यास समारोह में विधायक ने मौके पर उपस्थित ठेकेदार को ससमय और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना उनका प्राथमिक लक्ष्य है।



मंगल कालिंदी ने कहा, “हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग के लोगों—छात्रों, मजदूरों, युवाओं, किसानों और महिलाओं—की जरूरतों को समझते हुए संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में यह योजना एक महत्वपूर्ण कदम है।”



शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति देखी गई। लोगों ने विधायक की इस पहल की सराहना की और निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]