सरकारी जमीन पर अवैध ईंट-भट्ठा संचालन, पुलिस ने चिपकाया नोटिस, ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई

SHARE:

सरायकेला, 25 जुलाई — जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत सुकसारी मौजा में सरकारी बंदोबस्ती वाली जमीन पर अवैध रूप से संचालित बंगला ईंट भट्ठा को मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस बल की मौजूदगी में भूमि पर नोटिस चिपकाया गया, जिससे मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

मामला स्व. भोंनदू महतो और स्व. मालिन महतो से जुड़ी जमीन का है, जिन्हें पंजी-2 भाग संख्या 2, पृष्ठ-20 पर सरकारी बंदोबस्ती प्राप्त हुई थी। उनके वारिसों का आरोप है कि तरुण प्रमाणिक, जो पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर से हैं, ने उक्त भूमि पर जबरन बाउंड्री बनाकर ईंट-भट्ठा का संचालन शुरू कर दिया है। यह कार्य न केवल गैरकानूनी है, बल्कि बंदोबस्ती की मूल शर्तों का भी उल्लंघन है।

भोंनदू महतो और मालिन महतो के परिजनों ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर हस्तक्षेप की मांग की थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तरुण प्रमाणिक ने न तो उनसे कोई किराया लिया है, न ही उनकी सहमति ली है। मामले को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने मौके पर जाकर सरकारी जमीन को खाली कराने की कार्रवाई शुरू की।

सरकार ने जमाबंदी सुधार और रद्द करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई है, ताकि भूमि मालिक डिजिटल रूप से अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें। अंचल अधिकारी को इसके लिए अधिकृत किया गया है।

मौके पर नोटिस चिपकाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात रहा। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और उन्होंने प्रशासनिक पहल की सराहना की। लोगों की मांग है कि इस तरह के अवैध कब्जे पर सख्त और स्थायी कार्रवाई हो।

Leave a Comment