दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में अवैध पेड़ कटाई पर ग्रामीणों का आक्रोश

SHARE:

Jamshedpur : दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में वन विभाग द्वारा विकास योजनाओं के नाम पर की गई पेड़ कटाई को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग ने विकास योजनाओं के नाम पर लगभग एक एकड़ भूमि में हजारों साल पुराने कीमती पेड़ों की अवैध कटाई की है।

ग्रामीणों ने इस मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कटे हुए पेड़ों का पूरा हिसाब सार्वजनिक किया जाए, दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो तथा भविष्य में बिना ग्रामसभा की सहमति के एक भी पेड़ न काटा जाए।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे मजबूरन सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। ग्रामीणों का कहना है कि विकास के नाम पर वन विभाग ने जो वादे किए थे, वे झूठे साबित हुए हैं। दलमा के आबादी वाले क्षेत्र की सड़कें आज भी बदहाल हैं।

इस अवसर पर गुरूचरण कर्मकार, शक्तिपद हांसदा, मंगल मार्डी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें