जमशेदपुर, 13 जुलाई:
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त को पत्र लिखकर कदमा क्षेत्र में सामुदायिक भवनों, रैन बसेरों और कौशल विकास केंद्रों पर हो रहे अवैध कब्जे और व्यावसायिक उपयोग पर गहरी नाराज़गी जताई है। उन्होंने इन भवनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।
विधायक राय ने बताया कि 5 जुलाई को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उन्हें यह तथ्य प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिला कि शास्त्रीनगर रोड नं. 5 में नानकी बाबा मंदिर के पास स्थित रैन बसेरा और स्वर्णवाणिक/विश्वकर्मा समाज भवन पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है और इन्हें व्यापारिक उद्देश्यों से उपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि शास्त्रीनगर रोड नं. 4 के मिलन समिति मैदान में निर्मित एक अन्य सामुदायिक भवन को एक राजनीतिक दल अपने पार्टी कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
इसके साथ ही विधायक ने मैरीन ड्राइव स्थित घोड़ा बाबा चौक के पास बने कौशल विकास केंद्र में तीन दुकानों के निर्माण की ओर ध्यान दिलाया, जो बिना आवंटन के बंद पड़ी हैं और जिनके प्लेटफार्म पर कूड़ा-कचरा का व्यवसाय हो रहा है।
सरयू राय ने मांग की कि इन भवनों और दुकानों को कानूनी तरीके से आवंटित किया जाए और कौशल विकास केंद्र को मूल उद्देश्य के लिए उपयोग में लाया जाए।
पत्र में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता की अनुशंसा पर खरकई नदी किनारे दो छठ घाट द्वार बनाए जा रहे हैं। भ्रमण के दौरान उनके साथ मौजूद दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने भी इन द्वारों को प्रतिमा विसर्जन में सहायक बताया। उन्होंने इनका निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने की भी सिफारिश की।
