Seraikela:अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए चौका थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चावलीवासा जूड़िया नाला किनारे संचालित देसी महुआ भट्टी पर छापेमारी की। थाना प्रभारी सोनू कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 100 किलो जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया, साथ ही शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले तमाम उपकरण और सामग्री जब्त की गई।
गुप्त सूचना पर की गई त्वरित छापेमारी
पुलिस को लंबे समय से इन इलाकों में अवैध महुआ शराब के कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में मिली एक गुप्त सूचना पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भट्टी को ध्वस्त कर दिया। पुलिस के पहुंचते ही मौके पर मौजूद संचालक और मजदूर नाला किनारे के जंगलों की ओर भाग निकले।
दारू माफियाओं में हड़कंप
अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके के दारू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब संचालक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अवैध भट्ठियों के कारण क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।
“अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा” — थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सोनू कुमार ने साफ कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण व बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
“जो भी व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”









