बिरसानगर के दुखुडीह जंगल में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की शराब जब्त

SHARE:

जमशेदपुर, 18 अगस्त।पूर्वी सिंहभूम जिले के आबकारी विभाग को आज एक बड़ी सफलता मिली है। बिरसानगर स्थित दुखुडीह जंगल में चल रही एक अवैध नकली शराब फैक्ट्री पर सोमवार सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में नकली शराब और सामग्री जप्त की।

अभियान का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रामदेव पासवान ने बताया कि उनकी 15 सदस्यीय टीम अहले सुबह ही इस गुप्त फैक्ट्री तक पहुंची। इस दौरान फैक्ट्री का मालिक फरार हो गया।

छापामारी में टीम ने दो ड्रम नकली रंगीन शराब, मैकडॉनल्ड्स और रॉयल चैलेंज ब्रांड नाम से भरी बोतलें, 2000 नकली स्टिकर, 2000 ढक्कन और सैकड़ों खाली बोतलें बरामद कीं। मौके पर ही खाली बोतलों को नष्ट कर दिया गया, जबकि स्टिकर और ढक्कन को विभाग ने कब्जे में ले लिया है।

अभियान में उत्पाद निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राम हरि महतो सहित सिपाही शामिल थे।


“हमारी टीम ने लाखों रुपए की नकली शराब और उससे संबंधित सामग्री जब्त की है। मामले की जांच जारी है और फरार फैक्ट्री मालिक की तलाश की जा रही है।”
— रामदेव पासवान, अवर निरीक्षक, उत्पाद विभाग

Leave a Comment

और पढ़ें