ईचागढ़ पुलिस ने 3 लाख की लूट का किया खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद

SHARE:

Adityapur : जिले के ईचागढ़ थाना पुलिस ने 3 लाख रुपये की लूटकांड का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित कुमार महतो, कमलेश महतो, ज्योतिलाल महतो उर्फ ज्योति, राजेश नामता, संजय दास और अभिराम कुम्हार के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 11,900 रुपये नकद, एक देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, आठ मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं और इनमें से कई पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ज्योतिलाल महतो पर सोनाहातु थाना में मामला दर्ज है।

राजेश नामता पर तिरुलडीह थाना में दो मामले दर्ज हैं।

संजय दास पर चांडिल थाना और आरआईटी (आदित्यपुर) थाना में दो-दो मामले दर्ज हैं।


पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर इस मामले में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था। टीम में थाना प्रभारी ईचागढ़ सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।
तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में लूट की योजना और अन्य मामलों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच जारी है।

Leave a Comment