हूल दिवस पर विधायक सविता महतो ने किया वीर शहीदों को नमन, किया सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

SHARE:

Seraikela : हूल दिवस के अवसर पर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कई श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। क्षेत्रीय विधायक सविता महतो ने वीर शहीदों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेते हुए शहीद सिदो-कान्हू और फूलो-झानो को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

विधायक सविता महतो ने सबसे पहले चांडिल गोलचक्कर में स्थित वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत चौका के टुईटुंगरी मोड़ पर फूलो-झानो की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर नमन किया।

कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही निमडीह प्रखंड अंतर्गत चिंगड़ा पंचायत के पाढ़कीडीह गांव में सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा का अनावरण। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास भी मौजूद रहे।

विधायक ने अपने संबोधन में कहा वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो ने 30 जून 1855 को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जो क्रांति की चिंगारी भड़काई थी, वह झारखंडी अस्मिता और अधिकारों की पहचान बनी। उनके सपनों को साकार करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए हम संघर्षरत रहेंगे।”

उन्होंने “वीर शहीद अमर रहें” और “हूल जोहार” के नारों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, झामुमो नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, नीमडीह प्रमुख फूलमनी हांसदा, झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू, काबलू महतो, ओम प्रकाश लायेक, बैद्यनाथ टुडू, कृष्णा किशोर महतो, सचिन गोप, राजू किस्कू, दिलीप किस्कू, सुदामा हेंब्रम और अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें